नई दिल्ली, मई 2 -- JSW MG मोटर इंडिया ने ऑफिशियली विंडसर EV के पोर्टफोलियो को बढ़ाने का एलान कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने बताया कि देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बन चुकी विंडसर EV के पोर्टफोलियो में नया विंडसर PRO वैरिएंट शामिल करके वाली है। विंडसर PRO नए और एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी इस प्रो मॉडल के साथ इस इलेक्ट्रिक कार की पॉपुलैरिटी को भी बढ़ाना चाहती है। एक्स्ट्रा फीचर्स की बढ़ती अपेक्षाओं का जवाब देते हुए कार निर्माता MG विंडसर PRO लॉन्च कर रहा है, जिसे बदलती प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। विंडसर PRO में ग्राहकों को बेहतर फीचर्स के साथ बेहतर सुरक्षा, एक नया केबिन एक्सपीरियंस, नए स्टाइल एलिमेंट और एक नया बैटरी पैक मिलेगा। माना जा रहा है कि इसमें 50.3 kWh का बैट...