नई दिल्ली, फरवरी 26 -- हेल्थ को सही रखना चाहते हैं तो घर के बड़े-बुजुर्गों की बात को जरूर मानना चाहिए। ये बातें केवल शास्त्र सम्मत नहीं होती बल्कि इनके साइंटिफिक रीजन भी होते हैं। जैसे ये 5 कामों को अक्सर घर के बड़े करने से मना करते हैं। जो ना केवल आपकी किस्मत खराब करते हैं बल्कि ये सेहत को भी बिगाड़ सकते हैं।दूसरों के कपड़े ना पहनें कभी भी दूसरों के कपड़े ना पहनें। ऐसा करना ना केवल आपके कर्मों को खराब कर सकता है बल्कि ये साइंटिफिक रूप से भी गलत है। दूसरों के अंडरगार्मेंट्स और कपड़े पहनने से बैक्टीरिया के फैलने का खतरा रहता है। जिससे आप आसानी से बीमार पड़ सकते हैं।नाखून चबाना है बुरा बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि नाखून चबाने से भाग्य खराब होता है। वहीं साइंटिफिक रूप से नाखून में ढेर सारे जर्म्स होते हैं। अगर इन्हें मुंह में डाला जाए तो ये बैक्...