फिरोजाबाद, दिसम्बर 15 -- शिकोहाबाद। नारायण होटल पर विगत एक माह से बन रहे नाले के अधूरे काम के कारण बड़ा बाजार जाने वाले प्रमुख मार्ग पर व्यापारियों के साथ लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना कर पड़ा था। हिन्दुस्तान ने समस्या को प्रकाशित किया तो पालिका की चेयरमैन ने संज्ञान लेते हुए नाले का तत्काल पटान करने के निर्देश दिए। सोमवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर नाले का पटान शुरू कराया। जिसके बाद श्रमिकों ने नाले के ऊपर लेंटर डालना शुरू कर दिया। नाले पर लेंटर डालने से दो चार दिन में मार्ग पूरी तरह से सुचारु हो जाएगा। बताते चले कि नगर पालिका प्रशासन तहसील तिराहा से लेकर नाले का निर्माण करा रहा है। नाले निर्माण में कई गड़बड़ियां पाई गई थी। वहीं ठेकेदार ने नगर के मुख्य थोक बाजार जाने वाले मार्ग को खुदाई कर डाल दिया जिससे बड़...