हजारीबाग, अप्रैल 11 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि इधर वर्षों में हजारीबाग टाउन का विस्तार काफी तेज रफ्तार से हुआ है। इसका एक जीता जागता उदाहरण हुरहुरू का इलाका है। हुरहुरु रोड से होकर रांची पटना रोड पर बने बड़े-बड़े अपार्टमेंट बने हैं। इतने दो दर्जन से अधिक अपार्टमेंटइस इलाके में हैं। एक समय था जब हुरहुरू रोड में बहुत कम आबादी रहती थी और यहां वीरान हुआ करता था। हुरहुरू में अब इलेक्ट्रिक स्कूटी और टोटो का शोरूम सहित कई मॉल बन गए हैं। जिले के पूर्व में सबसे भव्य और अच्छे तरीके से दुर्गा पूजा पंडाल बनाकर पूजा अर्चना की जाती है। एनएच 33 से सटे होने की वजह से यहां रोजगार के बहुत अच्छे साधन है। साथ ही हुरहुरू चौक में सड़क किनारे ठेले और फास्ट फूड के अच्छे खासे स्टाल लगे रहते हैं। शाम के समय यहां एक से एक लोग चाइनीस फूड, समोसा, चाट, पकोड़ा और गुपचु...