बिहारशरीफ, जून 10 -- बड़े बकायेदारों को नोटिस, होगी कार्रवाई शेखपुरा। लंबे समय से विभिन्न सरकारी बैंकों से ऋण लेकर वापस नहीं करने वाले ऋण धारकों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। नीलाम पत्रवाद चलाकर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही दो मामलों में दो ऋणधारकों को गिरफ्तार किया गया है। कर्ज की राशि नहीं चुकाने पर चाड़े गांव के छातरजीत कुमार एवं करीमा बिगहा के अजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया । कर्ज की राशि चुकाने पर उन्हें छोड़ दिया गया। नीलम पत्र पदाधिकारी ने बताया कि सभी बड़े बकायेंदार को नोटिस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...