पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में सभी विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य एवं शत प्रतिशत राजस्व वसूली हेतु लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को वरीय उप समाहर्ता सह जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी पूर्णिया ज्योत्स्ना कृष्ण के द्वारा नीलाम पत्र वादों में सन्निहित राशि की वसूली में तेजी लाने के लिए बैठक की गई। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को पंजी 9 एवं 10 का मिलान करने का निर्देश दिया गया। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर राशि की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को गिरफ्तारी वारंट एवं डीडब्ल्यू वारेंट के क्रियान्वयन के लिए संबंधित थाना के थाना प्रभारी से संपर्क स्था...