मऊ, जुलाई 21 -- मधुबन। तहसील कार्यालय में सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसीलदार मधुबन, सहायक राजस्व लेखाकार और समस्त अमीनों के साथ समीक्षा बैठक हुई। तहसीलदार को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर एक लाख से बड़े बकाएदारों के विरुद्ध वारंट जारी करे। एसडीएम ने शासन के आदेश के क्रम में निर्देशित किया कि संग्रह अमीन पोर्टल पर वसूली दर्ज करें। एसडीएम ने समीक्षा में पाया कि माह जुलाई के 20 दिनों में कुल 67 लाख 35 हजार की वसूली हुई है। दस बड़े बकाएदारों की समीक्षा में पाया कि बड़े बकाएदारों के विरुद्ध वारंट की अपेक्षित करवाई नहीं गई है। इस बाबत संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही समस्त राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के साथ आपूर्ति विभाग के अंतर्गत मॉडल शॉप अन्नपूर्णा योजना के लिए उपलब्ध भूमि के प्रस्ताव की समीक्षा की। पूर्ति निरीक्षक के ...