मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- मैनपुरी। अधिशासी अभियंता खंड तृतीय हंसराज कौशल ने शुक्रवार को ओटीएस योजना के तहत उपकेंद्र तालदरबाजा के ग्राम नगला मुंशी में निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीकरण की स्थिति देखी और उपभोक्ताओं से संवाद किया। उन्होंने लोगों से अपील की वह अपने पड़ोसी को भी ओटीएस की जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने को प्रेरित करें। उन्होंने जेई, टीजीटू व लाइन स्टॉफ के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ओटीएस पंजीकरण की प्रगति निराशजनक है। पंजीकरण बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएं। फील्ड में निकलकर मोनिटरिंग करें। जेई डोर टू डोर नॉक कर लोगों से संवाद कर उन्हें योजना में शामिल कराएं। ग्राम प्रधानों से मिलकर उनके पंचायत के बकायेदारों की सूची देकर सहयोग की अपील करें। बड़े बकायेदारो पर फोकस किया जाए। योजना का लाभ न लेने वाले बकायेदारों की तत्क...