उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव। कलेक्ट्रेट पन्नालाल सभागार में डीएम गौरांग राठी ने कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कर अफसरों को लक्ष्य के मुताबिक वसूली पूरी करने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि जो बड़े बकाएदार है उन्हें कतई न बख्शा जाए। गिरफ्तारी कर कार्रवाई करें। डीएम ने वाणिज्य कर, आबकारी, नगर निकाय, परिवहन, खनन, सिंचाई, वन, कृषि, मंडी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में जनपद में वसूली में लापरवाही न हो। जिन विभागों को वसूली का जो लक्ष्य आवंटित किया गया है वह शतप्रतिशत हो जाए न होने की दशा पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने वसूली में लापरवाह विभागों पर नाराजगी व्यक्त कर अभियान ...