संतकबीरनगर, मार्च 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। समय से गृहकर ना जमा करने वालों के खिलाफ नगर पालिका नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। नोटिस के बाद भी यदि लोग समय से गृह कर नहीं जमा किए तो उनसे ब्याज के साथ हाउस टैक्स वसूल किया जाएगा। बकाएदारों में सरकारी संस्थान भी है और निजी प्रतिष्ठान भी। वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है ऐसे में नगर पालिका अपना लेखा-जोखा व्यवस्थित करने में जुट गई है। तीन प्रतिष्ठान ने अब तक हाउस टैक्स नहीं जमा किया है। उन्हें प्रतिष्ठानों से संपर्क कर टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इसी के साथ कई प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजने की भी तैयारी की गई है। शहर में ऐसे 150 लोग हैं जिन्हें नोटिस दिए जाने का खाका तैयार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सालय से तकरीबन पांच लाख का हाउस टैक्स वसूल किया जाना है।...