रुद्रपुर, फरवरी 28 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिए शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों के साथ समन्वय स्थापित कर आरसी का मिलान करते हुए वसूली करें और बड़े बकायेदारों की सूची बनाते हुए सख्ती से वसूली करें। डीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए न्यायालयों में अभियोजन पक्ष द्वारा पैरवी प्रभावी तरीके से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एपीओ की ढिलाई से यदि दस से अधिक वादों में रिहाई होती है तो संबंधित एपीओ मासिक बैठक में जवाब देना सुनिश्चित करेंगे। उन्हो...