गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अपनी विभिन्न योजनाओं के फ्लैट, भूखंड और दुकानों में बकाया वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने चेतावनी दी है कि बकाया वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को जीडीए की टीम ने यशोधरा कुंज के करीब आधा दर्जन बकाएदारों से संपर्क कर चेतावनी दी। आनंद वर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी बड़े बकाएदारों के घर जाकर अंतिम नोटिस दिया जाए। यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो उनकी संपत्तियों को कब्जामुक्त कर नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाए और पुनः आवंटन कराया जाए। प्राधिकरण द्वारा यह भी तय किया गया है कि सभी योजनाओं के बड़े बकाएदारों की सूची सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी और जीडीए की वेबसाइट पर यो...