गढ़वा, जून 7 -- गढ़वा, संवाददाता। बाजार में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य सामग्रियों का कारोबार है। अधिक कमाई के चक्कर में नकली खाद्य सामग्रियों के कारोबारी लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में नकली खाद्य सामग्री के कारोबार के गोरखधंधे का खुलासा हाल ही प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्रवाई से हुआ है। अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अदालत से जारी एक आदेश में नौ मिठाई दुकानों पर 1.90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। औचक निरीक्षण में लिए गए जिन खाद्य नमूनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई उनमें इंडिया गेट बेसन, बूंदी लडडू, पेड़ा, बर्फी, बेसन लड्डू, मूंगफली चिकी, प्रमोद सोनपापड़ी शामिल थे। अर्थदंड लगाए गए प्रतिष्ठानों में गढ़वा शहरी क्षेत्र के छह प्रतिष्ठानों के नगर ऊंटारी का एक, रमना का एक और लगमा कीएक दु...