बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं। बिसौली में रानेट चौराहे के समीप सोत नदी पर निर्माणाधीन पुल के टेंडर पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े करते हुए शासन एवं अन्य संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि जिस फर्म को टेंडर हुआ है उसके पास बड़े पुल बनाने का अनुभव ही नहीं है। शाहबाद-बिसौली-कछला गंगाघाट राज्य मार्ग संख्या 109 के किमी 38 में स्थित पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पिछले साल पांच दिसंबर को इस पुल से ट्रैफिक रोक दिया गया और नये पुल के लिए अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी। सरकार ने मार्च में जर्जर पुल के बराबर में ही 128 मीटर का 16 करोड़ 11 लाख 96 हजार की लागत से बनने वाले पुल स्वीकृत कर दिया। इस पुल के निर्माण के लिए राज्य सेतु निगम को जिम्मा दिया गया है। राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने टेंडर प्रकिया ई-टें...