पटना, अगस्त 24 -- उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल मिश्रा ने कहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बड़े परिवर्तन की अगुवाई कर रहे हैं। अब बिहार आधुनिक भारत की प्रगति का मॉडल बन रहा है। मुफ्त दवाई देने में बिहार लगातार देश में नंबर वन है। बिहार की ग्रामीण सड़क देश के किसी भी सड़क से बेहतर है। गरीब बेटियों की शादी के लिए आठ हजार से अधिक विवाह भवन बन रहे हैं। राज्य में नई फैक्ट्रियां लग रही हैं। पिछले 20 वर्षों में बिहार में बिजली की खपत 12 गुना बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...