कुशीनगर, मार्च 12 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से आखिरकार तमकुही राज विधायक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बीच विवाद लगभग थम गया। विवाद को लेकर दोनों पक्ष सोमवार की आधी रात तक तहरीर देने पर अड़े थे। पुलिस ने पूर्व प्रमुख को मुधिरया चौकी जबकि विधायक को पटहेरवा थाने पहुंच तहरीर देने को कहा। आधी रात के बाद विधायक घर के लिए रवाना हुए तो कुछ देर बाद पूर्व प्रमुख भी समर्थकों के साथ घर चले गए। पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। सोमवार को रात पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही गांव में एक मुंडन संस्कार के भोज में पहुंचे विधायक डॉ असीम कुमार व पूर्व प्रमुख भाजपा नेता विजय राय के बीच विवाद हो गया था। एक दूसरे के अभिवादन से शुरू हुई बातचीत कुछ ही देर में आरोप प्रत्यारोप व गाली गालौज में तब्दील हो गयी थी। समर्थको...