बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। लखनऊ के बिना चक्कर लगाये ही एक करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य कराये जा सकेंगे। शासन स्तर से प्रक्रिया को जो सरल किया गया है उससे अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी राहत है। बड़े कार्यों के लिए पत्रावली स्थानीय स्तर से लेकर शासन तक चलती थी। जिसके बाद कहीं निर्माण कार्य ही करा जा सकते थे लेकिन सभी झंझट को खत्म कर दिया गया है। अब केवल स्थानीय स्तर की स्वीकृतियों से ही निर्माण कार्य कराये जा सकेंगे। शासन स्तर से नगर पालिकाओं के लिए बड़े-बड़े निर्माण कार्य कराने के लिए भी अनुमति दे दी है। पहले 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों के लिए शासन स्तर से अनुमति हुआ करती थी और निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया से लेकर सभी कार्य शासन स्तर से हुआ करते थे। अब शासन ने बदलाव कर दिया है। शासन स्तर से नगर पालिका को निर्माण कराने के ल...