अयोध्या, मई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण रूप से जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त ने निगम सीमांतर्गत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने बरसात से पहले समस्त छोटे और बड़े नालों की सफाई कार्य कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे वर्षा ऋतु में किसी भी क्षेत्र में जलभराव जैसी स्थिति न उत्पन्न हो सके। इसके लिए समस्त अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर नाले की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। नालों की सफाई का कार्य पर्यवेक्षण करने के लिए नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने भगत सिंह वार्ड के राजेंद्र विहार में नाला सफाई का कार्य देखा। कौशलपुरी वार्ड के दक्षिण मोदहा नाला सफाई का कार्य, श्यामा ...