बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच, संवाददाता। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बीते कार्यवाही की पुष्टि के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ की राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जनपद की 98640 लखपति दीदीयों की ब्लाकवार सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए। ताकि वे अपने स्तर पर भी उन्हें सम्मानित कर सकें। अध्यक्ष डॉ. गोंड ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग के माकूल बन्दोबस्त कराये जाए। जनपद में बड़े-बड़े नालों की सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार करें। ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की बुकलेट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाय ताकि अधिक से अधिक ...