सीवान, जुलाई 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन व चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विरोध में विपक्षी दलों के बिहार बंद का जिला मुख्यालय में भी व्यापक असर देखने को मिला। सुबह के आठ-बजते-बजते आंदोलनकारी सड़क पर उतर गए। पूरे अफरातफरी बनी हुई थी। शहर के जेपी चौक को छोटे-बड़े वाहनों से जाम पर इंडिया गठबंधन के नेता-कार्यकर्ता सड़क पर चारों तरफ बैठ गए। सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अपने हक की आवाज बुलंद की। प्रदर्शन में कांग्रेस, राजद, वीआईपी, भाकपा-माले, सीपीआई, सीपीएम समेत विभिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। केन्द्र व राज्य सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने व विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन जनता की आवा...