हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) महासंघ की शनिवार को कालाढूंगी रोड स्थित शारदा भवन सभागार में हुई बैठक में राज्य के एनजीओ को विकास की मुख्यधारा से अलग करने का षड्यंत्र रचने का गंभीर आरोप लगाया गया। महासंघ ने कहा कि राज्य में एनजीओ नियमावली ना होने के कारण विभाग बड़े-बड़े टर्नओवर बनाकर उत्तराखंड मूल के एनजीओ का काम बाहर की संस्थाओं को बांट रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासंघ इस अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगा। महासंघ ने पंचायती राज निदेशालय की ओर से 31 संस्थाओं का तीन साल से भुगतान लटकाने पर भी नाराजगी जताई, जिसके विरोध में 6 अक्तूबर से देहरादून में आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया गया। राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि 26 अक्तूबर को देहरादून में महास...