मैनपुरी, जुलाई 5 -- शहर के बड़े चौराहे पर रंजउगम के बीच इमाम चौक से शनिवार की रात 14 ताजिए लाए गए। यहां ताजियों के बीच मुस्लिम वर्ग ने अखाड़े खेले। सुबह के समय फातिहा पढ़े जाने के बाद यह ताजिए फिर से इमाम चौक पहुंचा दिए गए। आज ताजिए फिर बड़े चौराहे पर पहुंचेंगे। और इन्हें जुलूस के साथ देवी रोड स्थित करबला ले जाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए। आज भी ताजियों के जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहेगा। जुलूस के मद्देनजर शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ताजियों के जुलूस के लिए शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने तीन दिन पहले ही ताजियों को जुलूस को निकालने के लिए शहर का ट्रेफिक डायवर्ट करा दिया है। ज्योति तिराहे से बड़े चौराहे आने वाले वाहन, ई रिक्शा पूरी तरह से प्रतिब...