नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने यूजर्स के वॉइस और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया अपडेट रोलआउट कर रही है। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.10.16 में देखा है। WABetaInfo ने इस लेटेस्ट अपडेट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप नए वॉइस और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले तीन नए फीचर को देख सकते हैं।कॉल के लिए आया म्यूट बटन इनमें सबसे बड़ा बदलाव आपको इनकमिंग कॉल वाले फोटो में दिखेगा। इसमें आप डिक्लाइन और आंसर के बीच के नए बटन Mute को देख सकते हैं। इस बटन की मदद से यूजर कॉल रिसीव करने के साथ ही माइक्रोफोन को म्यूट कर सकते हैं। यह फीचर उस वक्त काफी काम का साबित होता है, जब आप कॉल तो रिसीव...