नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- वॉट्सऐप यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। वहीं, अगर आपको वॉट्सऐप के कुछ शॉर्टकट्स के बारे में पता हो, तो आपको वॉट्सऐप यूज करने में डबल मजा आएगा। वॉट्सऐप के ये शॉर्टकट काफी टाइम भी बचाते हैं। इन शॉर्टकट की मदद से आप चैट्स और नोटिफिकेशन्स को फटाफट मैनेज कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन जबर्दस्त शॉर्टकट्स के बारे में।स्टार मार्क मेसेज वॉट्सऐप का यह फीचर बड़े काम का है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी चैट की जरूरी बात को स्टार मार्क करके सेव कर सकते हैं। ऐसा करने से मेसेज को बाद में सर्च करना आसान होता है। चैट में मेसेज को स्टार मार्क करने के लिए उसे लॉन्ग-प्रेस करें। स्टार मार्क किए हुए मेसेज को किसी भी चैट विंडो में दिए 'More Option' पर टैप करने के बाद 'Starred Messag...