नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- त्वचा की रंगत सुधारने के लिए लोग आजकल क्या कुछ नहीं करते। सोशल मीडिया के स्किन केयर हैक्स से लेकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और पार्लर वाली दीदी के अपने तरीके सबकुछ ट्राई कर लिया होगा। लेकिन कई सारी चीजें लगाने से त्वचा सही नहीं होगी बल्कि बिगड़ सकती है। जी हां, मान लीजिए आपके चेहरे पर पिंपल्स ज्यादा है और आप उसके लिए कभी नीम, तो कभी बेसन लगा रहे हैं, तो दोनों चीजें त्वचा में रिएक्शन पैदा करेंगी और फिर पिंपल्स कभी खत्म नहीं होंगे। अगर आप अपनी त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग रखना, दाग-धब्बों से बचाना चाहती हैं, तो दादी-नानी के जमाने के कुछ ब्यूटी हैक्स को अपनी लाइफस्टाइल में अपना लीजिए। पुराने जमाने की औरतों के पास ज्यादा साधन नहीं थे और न ही कोई सोशल मीडिया, फिर भी उनकी त्वचा चमकदार रहती थी। उन लोगों ने कुछ ऐसे तरीके थे, ज...