नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Google Maps धीरे-धीरे हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है। किसी सफर की प्लानिंग से लेकर घर वापस आने तक गूगल मैप हमारा साथ देता है। लॉन्च के बाद से अब तक गूगल मैप में बहुत सुधार हुआ है। अब यह नजदीकी पेट्रोल पंप, एटीएम, होटल और हॉस्पिटल जैसी कई जानकारी देता है, जिससे यूजर को काफू सुविधा होती है। गूगल मैप्स को यूज करने का मजा तह और बढ़ जाता है, जब हमें इसकी सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में पता हो। इन्हीं में एक खास ट्रिक को आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं। इस सीक्रेट ट्रिक की मदद से आप मैप पर सटीक लोकेशन के लिए पिन ड्रॉप (drop a pin) कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल किसी सुंदर व्यूपॉइंट को सेव या बाद में फिर से देखने के लिए किसी जगह को मार्क करने के लिए किया जा सकता है। ऐंड्रॉयड, आईफोन और डेस्कटॉप पर उपलब्ध यह फीचर स्प...