नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) iOS यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है। यह फीचर चैनल्स के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर चैनल में शेयर किए गए फोटो, वीडियो, GIFs और लिंक को ब्राउज कर सकते हैं। कंपनी ने हाल में इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.13.2 के लिए रोलआउट करना शुरू किया है और अब यह iOS के लिए भी आ गया है। WABetaInfo ने इस टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.71 में देखा है और इसके स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है।चैनल हिस्ट्री को नहीं करना होगा स्क्रॉल शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि कंपनी कुछ बीटा टेस्टर को डेडिकेटेड चैनल मीडिया और लिंक सेक्शन का ऑपशन दे रही है। इससे वे पूरी चैनल हिस्ट्री को स्क्रॉल किए बिना ही शेयर किए गए सभी फोटो, वीडियो, GIF और लिंक्स को ब्राउज कर सकते हैं। यह नया सेक्श...