पटना, अप्रैल 25 -- बिहार में चुकंदर से इथेनॉल बनाने की तैयारी चल रही है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। चीनी मिलों को भी ज्यादा कच्चा माल मिलेगा। सबकुछ ठीक रहा तो राज्य में इथेनॉल का उत्पादन भी बढ़ेगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इस संबंध में गन्ना उद्योग विभाग, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) कानपुर और चीनी मिलों के बीच बैठक हो चुकी है। बैठक में ईंखायुक्त अनिल कुमार झा भी मौजूद रहे। एनएसआई निदेशक डॉ. सीमा परोहा और वहां के वैज्ञानिकों ने मिल संचालकों को चुकंदर से इथेनॉल बनाने की संभावनाएं बताई। अब इस पर काम शुरू हो गया है। यह भी पढ़ें- सारा ने पहलगाम हमले पर ऐसा क्या किया पोस्ट कि भड़के लोग; 'चुप रहना ही बेहतर है' चीनी मिलों को इसके लिए थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा। मिलों में अलग से डिफ्यूजर लगाना होगा। ए...