नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- अगर आपका घर बड़ा है और उसमें कमरे भी बड़े-बड़े हैं तो अक्सर कूलिंग सॉल्युशन भी बड़ी कैपेसिटी वाले चाहिए होते हैं। कम कैपेसिटी का एसी या कूलर ऐसे बड़े कमरों में काम नहीं करता है। अगर आपको अपने बड़े कमरे के लिए चाहिए बड़ा कूलर तो यहां हम आपको बता रहे हैं इसके बेस्ट ऑप्शन। ये एसी की तरह महंगे भी नहीं हैं और इनमें कूलिंग के सारे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इनकी एनर्जी एफिशिएंसी की वजह से ये आपके बिजली के बिल की भी बचत करते हैं। इनके साथ आप अपने लिविंग रूम, ऑफिस या किसी भी बड़े स्पेस को ठंडा-ठंडा कूल-कूल बना सकते हैं। बाजार में मौजूद ढेरों ऑप्शन देखकर अगर आप कंफ्यूज हैं तो ये लिस्ट आपकी काफी मदद करेगी और आप चुन पाएंगे अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एक बेस्ट कूलर ऑप्शन। Ideal for mid-sized rooms, the Symphony ...