जहानाबाद, अगस्त 12 -- जहानाबाद, निज संवाददाता अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पाकीज़ा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरमैन मक़ूद हुसैन ग़ोरी ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए कायनात इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने कहा कि युवाओं को हम लोग एकजुट रहने के लिए प्रेरित करें ताकि एक बेहतर कल का निर्माण हो सके। भविष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर कायनात पर्यावरण क्लब द्वारा वृक्षारोपण, कायनात विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और कायनात यूथ फोरम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कवि अम्रतेश मिश्रा की कविता को विशेष सराहना मिली। कायनात यूथ आइकन शरजील अहमद काकवी ने मुख्य वक्तव्य दिया। कायनात फ़ुटबॉल क्...