महाकुंभ नगर, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते बुधवार तड़के करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बड़े आयोजनों में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं। श्रद्धालुओं को जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। लोगों ने मंत्री के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह एक संवेदनहीन टिप्पणी है। जिसके बाद संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा कि यह जुबान की चूक थी और वह इस घटना को छोटी नहीं, बल्कि दुखद मानते हैं। उन्होंने लोगो...