आगरा, नवम्बर 20 -- पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूटों को एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ व डीआईजी प्रभाकर चौधरी की सानिध्य में बड़े खाने का आयोजन किया गया। यह सामूहिक भोज एसपी अंकिता शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। इसमें डीएम प्रणय सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। एसइस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से भोजन कराया। अधिकारियों द्वारा परोसे गए भोजन पाकर पुलिस कर्मी बेहद खुश नजर आए। इससे पहले ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...