नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- बजाज ऑटो की पॉपुलर पल्सर रेंज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कन्फर्म किया है कि 2026 में पल्सर लाइन-अप में कई अहम अपडेट देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि पल्सर के 25 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी अगले साल तीन नई पल्सर मोटरसाइकिलें भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा मौजूदा मॉडल्स को भी नए लुक और फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा। इसी कड़ी में अब बजाज पल्सर 150 का अपडेटेड वर्जन सामने आया है जो 2026 मॉडल ईयर के लिए तैयार किया जा रहा है।इतनी बदल जाएगी बाइक नई तस्वीरों से पता चलता है कि 2026 बजाज पल्सर 150 में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। बाइक में नए डीकल्स दिए गए हैं जो इसे ज्यादा फ्रेश और स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके साथ ही अब इसमें LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स भी देखने ...