नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट-सेलिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को एक बड़े अपडेट के साथ लाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि नया मॉडल 2026 में लॉन्च होगा। बता दें कि नई ब्रेजा की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इसका टेस्ट म्यूल सड़क पर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुआ। पूरी तरह कवर की गई इस कार के पीछे लगे CNG स्टिकर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इससे साफ है कि कंपनी अब ब्रेजा में अंडरबॉडी CNG टैंक का ऑप्शन देने जा रही है। आइए जानते हैं नई ब्रेजा कितनी बदलने जा रही है।कितनी बदल जाएगी एसयूवी अब तक ज्यादातर CNG कारों में बूट में बड़ा सिलेंडर लगा होता है। इसकी वजह से सामान रखने की जगह काफी कम हो जाती है। अंडरफ्लोर CNG टैंक के साथ पूरा लगेज स्पेस खाली रहेगा और जरूरत पड़ने पर रियर सीट भी 100 पर्सेंट फोल्ड की जा सके...