बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती। एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने शनिवार को एनएच-27 और एनएच-28 का एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सुभाष यदुवंश ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। उनको निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा करा लिया जाए। सीसी सड़क का निर्माण हो जाने से जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। बस्ती से सिद्धार्थनगर जाने वालों के साथ-साथ बड़ेबन, मड़वानगर, मूड़घाट, डमरूवा, कटरा आदि के निवासियों को राहत मिलेगी। इस दौरान रामशंकर यादव, संतोष यादव, विनय यादव, रमेश चौधरी, सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...