बदायूं, मई 20 -- महावा नदी के बड़ेरिया घाट पर पुल निर्माण से पहले सेतु निगम के इंजीनियर एवं हल्का लेखपाल पहुंचे और सड़क बनाने के दौरान फंसने वाली किसानों की भूमि की पैमाइश की। सेतु निगम के इंजीनियरों ने कहा कि टेंडर प्रकिया जारी है, जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। महावा नदी के बड़ेरिया घाट पर पुल निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मार्च में मिल चुकी है। पुल निर्माण को लेकर टेंडर प्रकिया भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। शासन ने इस पुल के लिए स्वीकृति प्रदान करने के दौरान काम शुरू कराने के लिए 2.18 करोड़ का बजट जारी कर दिया था। सेतु निगम के अधिकारी टेंडर प्रकिया पूर्ण कर अब काम शुरू कराने की तैयारी में हैं। इससे पहले सोमवार के लिए सेतु निगम के इंजीनियर और हल्का लेखपाल ने पहुंचकर भूमि की पैमाइश की। इस पुल के निर्माण में कुल 2...