बदायूं, जून 25 -- बदायूं, संवाददाता। महावा नदी के बड़ेरिया घाट पर पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद पुल एवं एप्रोच बनाने के लिए भूमि का अधिग्रहण की कार्रवाई बढ़ा दी गयी है। सेतु निगम ने जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की जाएगी। उनके नाम विज्ञापन जारी कर प्रकाशित कराये हैं और प्रकाशित नामों को लेकर किसी को कोई आपत्ति है तो दस दिन के भीतर कार्यालय में मांगी है। महावा नदी के बड़ेरिया घाट पर पुल निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मार्च में मिल गयी थी। बीते दिनों सेतु निगम के अधिकारियों ने टेंडर प्रकिया पूर्ण करा ली। अब पुल एवं एप्रोच बनाने के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। पुल एवं एप्रोच बनाने में बड़ेरिया, भीकमपुर टप्पा जामिनी, नसीरपुर गौसू के 99 किसानों की डेढ़ हेक्टयर भूमि का अधिग्रहण किया जााएगा। डेढ़ हेक्टेयर भू...