पलामू, जुलाई 1 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव हाईस्कूल परिसर से सोमवार की सुबह में एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव के कुर्मी टोला निवासी 45 वर्षीय बैकुंठ चौधरी के रूप में की गई है। हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए स्कूल परिसर से शव को कब्जे में लिया। हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने सोमवार की शाम तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...