बांका, सितम्बर 12 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। टांगेश्वर स्थित बड़ुआ डैम के किनारे पानी में एक महिला और उसकी मासूम बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सुईया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया। शवों की पहचान सुईया थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव निवासी कामेश्वर यादव की पत्नी रिंकू कुमारी (25 वर्ष) और उसकी चार वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृत महिला का मायका जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा गांव है, उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व सुईया बोड़ा गांव के नारायण यादव के बड़े पुत्र कामेश्वर यादव से हुई थी। बताया जा रहा है कि मृत महिला का पति कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है। मंगलवार की शाम पति-पत्नी के बीच...