नई दिल्ली, जुलाई 18 -- ऑफिस अफेयर के कई किस्से आपने सुनी होगी। आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वह एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ और उसी कंपनी की एचआर हेड के रोमांस के किस्से हैं। दोनों के बीच काफी समय से गुपचुप अफेयर चल रहा था। हालांकि म्यूजिक कन्सर्ट के दौरान दोनों की पोल खुल गई। यह घटना एक कैमरे में भी कैद हो गई। आपको बता दें कि यह अमेरिका के बोस्टन स्थित गिलेट स्टेडियम की घटना है, जहां एक कोल्डप्ले के दौरान लाइव कन्सर्ट का आयोजन किया गया था। दोनों के 'किस कैम' मोमेंट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। कॉन्सर्ट के बीच 'किस कैम' स्क्रीन पर जैसे ही कैमरा एस्ट्रोनोमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और एचआर कैबॉट पर गया वे एक-दूसरे की बाहों में लिपटे खड़े थे। जैसे ही उन्हें स्क्रीन पर देखा गया, दोनों ने मुंह छिपाते हुए कैमरे से बचने की कोशिश की। ...