वाराणसी, अक्टूबर 5 -- वाराणसी, संवाददाता। निश्चित रूप से हम अपने कर्तव्यों से बंधे होते हैं। विषम परिस्थितियों में कुछ चीजें हुईं। मैंने हमेशा बार पदाधिकारियों से उल्लेख किया कि किसी भी समस्या पर आप सीधे मुझसे वार्ता करें। बड़ी से बड़ी समस्याएं वार्ता से हल हुई और आसानी से सुलझ गई। उक्त बातें शनिवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन सभागार में शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में निवर्तमान जिला जज जयप्रकाश तिवारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे यहां कार्य करने के लिए बहुत कम अवधि मिली लेकिन आप लोगों का साथ बहुत ही अच्छा लगा। यहां काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव, बाबा विश्वनाथ, मां दुर्गा, संकटमोचन समेत समस्त देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिला। ऐसा लगा जैसे मैं अपने परिवार के ही बीच हूं। इसके पूर्व सेंट्रल बार की ओर से उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मा...