देवरिया, सितम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। उप निबंधक कार्यालयों में होने वाली बड़ी संपत्तियों की रजिस्ट्री पर आयकर विभाग की विशेष नजर है। विभाग क्रेता और विक्रेता का आधार व पैन कार्ड खंगालने में जुटी है। गोरखपुर और महाराजगंज के बाद तीन दिन पहले देवरिया सदर निबंधक कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम आई थी। वह कुछ बड़े बैनामों का ब्योरा अपने साथ लेकर गई। जमीन का खरीद-बिक्री करने, बार-बार जमीन खरीदने और आय के अनुसार टैक्स अदा नहीं करने वालों पर सिकंजा कसने में आयकर विभाग जुट गया है। इसके लिए विभाग रजिस्ट्रीय कार्यालयों से जमीन, मकान व दुकान आदि के बड़े बैनामों व उसमें लगने वाले आधार व पैन कार्ड का ब्योरा भी ले रही है। क्योंकि कुछ जिलों में फर्जी पैन कार्ड पर कीमती व बड़ी संपत्तियों का बैनामा करने का मामाला आया है। इसके बाद से आयकर विभाग की टीम...