लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजधानी में बड़ी संख्या में सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रालोद का दामन थाम लिया। सोमवार को रालोद की ओर से सक्रिय सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और मौके पर मौजूद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के समक्ष रालोद नेतृत्व को अपना समर्थन प्रदान किया। पार्टी के प्रदेश सचिव अफसर अली की अध्यक्षता में हुए इस सदस्यता ग्रहण समारोह में रालोद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान तथा रोहित अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर अनिल दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को शुरू किया गया जो 15 अक्तूबर तक सघन रूप से चलाया जाएगा। उसके बाद 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक रा...