भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर। स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान पहुंच रहे हैं। दरअसल, कई जिलों में स्पेशल फोर्स की टीम की तैनाती चुनाव करवाने को लेकर की गई थी। मतदान संपन्न होने के बाद ये सुरक्षा कर्मी वापस लौट रहे हैं। गुरुवार को ढाई सौ से अधिक सुरक्षा बलों के जवान ट्रेन पकड़ने के लिए भागलपुर स्टेशन पर पहुंचे थे। इनमें अधिकांश जवानों ने विक्रमशिला ट्रेन पर सवार हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...