पटना, मार्च 3 -- पटना जिला एवं महानगर के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को जदयू का दामन थामा। पार्टी प्रदेश कार्यालय में मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ की मौजूदगी में सभी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक संजय गाधी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल हेगड़े समेत चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, अनिल कुमार, परमहंस, धनजी प्रसाद, कंचन गुप्ता आदी मौजूद थे। सदस्यता-ग्रहण करने वालों में दीपक चौहान, अनंत कुमार, कुंदन कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, मंथन कुमार आदि प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...