गिरडीह, अगस्त 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जेएलकेएम बगोदर प्रखंड इकाई द्वारा बगोदर में सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो मौजूद थे। इस दौरान उनकी अगुवाई में कई लोगों ने जेएलकेएम का दामन थामा है। पार्टी में शामिल होनेवालों का विधायक ने स्वागत किया है। जिसमें बगोदर बचाव सघर्ष समिति से जुड़े लोगों में कैलाश महतो, सरजू मंडल, मोहन पांडेय, पप्पू साव, अमजद खान, आबिद अंसारी, शमीम खान, मोमिन अंसारी, जागेश्वर ठाकुर, मोकिम अंसारी, प्रेमचंद मेहता, स्वदेश मेहता, त्रिवेणी सिंह, विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने दूसरे पार्टी को छोड़कर जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण की है। मौके पर विधायक जिला सचिव धर्मपाल महतो ने कहा कि 2029 में पूरे झारखंड में जेपी आंदोलन के जैसे बदलाव होनेवाले हैं। इसलिए सभी विधानसभा में हमारी...