गढ़वा, दिसम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार संचालित और सामाजिक सहयोग पर आधारित मानवीय पहल आइये खुशियां बांटें अभियान सोमवार को नौंवें दिन भी निरंतर जारी रहा। कार्यक्रम सदर प्रखंड के रंका बौलिया गांव स्थित भुइयां टोला, पत्थर-खुदवा क्षेत्र में आयोजित किया गया। टीम के सदस्यों ने यहा पहुंचकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। इस क्षेत्र के दलित और अन्य पिछड़े समुदाय के लोग प्रतिकूल परिस्थितियों और कठिन श्रम वाले कार्यों में संलग्न रहते हैं। ऐसे में ठंड के मौसम में उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने के उद्देश्य से स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे और अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। बच्चों ने नए गर्म कपड़े पहन कर खुशी जताई जबकि बुजुर्गों ने टीम और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किय...