अयोध्या, अक्टूबर 18 -- अयोध्या। शरद पूर्णिमा से अयोध्या में शुरू हुए एक माह कल्पवास के क्रम में यहां निवास कर रहे हजारों श्रद्धालुओं ने एकादशी के पर्व पर राम नगरी की पंचकोसी परिक्रमा की। इसके पहले भोर में श्रद्धालुओं ने मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई और फिर भजन-कीर्तन करते हुए परिक्रमा पथ पर निकल पड़े। रामनगरी की परम्परा में यहां प्रत्येक एकादशी को संत-साधक पंचकोसी परिक्रमा करते हैं। कार्तिक शुक्ल एकादशी जिसे देवोत्थानी एकादशी कहा जाता है, के पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर इस परिक्रमा में सम्मिलित होते हैं। फिलहाल शुक्रवार को भोर में शुरू हुई परिक्रमा के दौरान आस्था के पथ पर पूर्वाह्न दस बजे तक श्रद्धालुओं का जत्था रामनाम जप करते हुए आगे बढ़ता नजर आया। इस दौरान निर्माणाधीन परिक्रमा पथ पर पसरी गिट्टियों के मध्य नंगे ...