मिर्जापुर, सितम्बर 24 -- चुनार।शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मां के चंद्रघंटा स्वरूप का दर्शन कर श्रद्धांलु निहाल हो गए । चार बजे भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया। गंगा में नहाने के बाद महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कढ़ाई चढ़ा कर पुड़ी, हलुआ, गुलगुला आदि पकवान बनाकर नारियल, चुनरी, लाचीदाना आदि प्रसाद से भोग लगाया । दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के गर्भगृह में मत्था टेक आशीर्वाद लिया।मां के जयकारे से वातावरण देवीमय हो रहा था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहा। एसपी/एएसपी ओपी सिंह, कोतवाल विजय शंकर सिंह, मेला प्रभारी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष ने दलबल के साथ मंदिर और मेला क्षे...