मिर्जापुर, अगस्त 9 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता धाम में दर्शन पूजन करने के लिए उमड़े श्रद्धालु । श्रावण मास के पूर्णिमा पर बड़ी शीतला माता के दरबार में भारी संख्या में उमड़े आस्थावानों की भोर से ही लगी रही लंबी कतार। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी, इलायची दाना,पेड़ा,लड्डु,अढ़ौल का माला-फूल आदि प्रसाद सामग्री लेकर मां के जयकारे लगाते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर मां का दर्शन पूजन किया। वही श्रद्धालु मां दर्शन पूजन कर धन्य हो गए। इस दौरान मंदिर पर मां के जयघोष के साथ ही घंटा घड़ियाल कि ध्वनि गूंज रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...